लखनऊ में ठंड का सितम जारी, कोहरे के कारण दृश्यता हुई काफी कम, रेंगते दिखाई दिए वाहन, गलन ऐसी कि सड़कों पर दिखा सन्नाटा!
लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में ठंड का सितम जारी है। रविवार को ठंड और कोहरे का आलम यह रहा की यूपी के कई जिलों में विजिविलिटी जीरो हो गई, वहीं लखनऊ मे भी कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आए। ज्यादातर वाहनों ने हेजार्ड लाइट और फाग लाइट जला रखी थी। लखनऊ में ठंड और गलन का काकटेल ऐसा था कि लोग घरों में दुबके नजर आए। जानवर भी ठंड से कांपते दिखाई दिए।
लखनऊ में दृश्यता इतनी कम थी कि 15 मीटर दूर की कोई भी चीज दिखाई नहीं दे रही थी। राजधानी में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। कोहरे के कारण यूपी के कई हिस्सों से सड़क हादसे की खबरें भी प्रकाश में आई हैं। लखनऊ को अभी ठंड और गलन व कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
आईएमडी की जानकारी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। इसके साथ ही ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी। वहीं अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं।
