निमंत्रण मिला तो प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाऊंगा : पद्मश्री शरीफ
बोले, लहू का रंग एक, न कोई हिंदू न मुसलमान, छलका उपेक्षा का दर्द भी
अयोध्या, अमृत विचार। पद्मश्री से विभूषित लावारिस लाशों के मसीहा कहे जाने वाले मोहम्मद शरीफ न पहले न अब परिचय के मोहताज हैं। ऐसे में जब अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हो रहा है तो उनकी ख्वाहिश जानने के लिए रविवार को अमृत विचार ने उसने बातचीत की।
काफी अस्वस्थ होने के बाद भी मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अभी तक तो कोई निमंत्रण नहीं मिला है, अगर मिलता है तो उनकी इच्छा है वह भी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बने। बोले क्या हिंदू, क्या मुसलमान सबके लहू का रंग तो एक है न। लड़खड़ती आवाज में बताया कि जब पद्मश्री मिलना था तब भी स्वास्थ्य ठीक नहीं था, लेकिन गया। इच्छा है कि अपनी अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में भी पहुंचें। हालांकि बातचीत के दौरान उपेक्षा का दर्द भी छलका, बोले- पद्मश्री तो मिल गया लेकिन आर्थिक स्थिति पर किसी का ध्यान नहीं है। उनके पुत्र मोहम्मद सगीर ने कहा कि आमंत्रण मिला और स्वास्थ्य ठीक रहा तो अब्बा को जरूर ले जाऊंगा।
मुस्लिम समाज के कुछ विशिष्टजनों को भी किया जा रहा आमंत्रित
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण का जिम्मा संपर्क विभाग के पास है। संपर्क विभाग की ओर से बाबरी मामले के पक्षकार रहे इकबार अंसारी को निमंत्रण दिया जा चुका है। मुस्लिम समाज के कुछ विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किए जाने की योजना है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : हर घर जल परियोजना की 194 पाईप चोरी में 21 आरोपी गिरफ्तार
