मुरादाबाद : लोकल ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठिठुरे, बेहिसाब कोहरे ने रेल प्रबंधन को भी मुसीबत में डाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। बेहिसाब कोहरे ने रेल प्रबंधन को भी मुसीबत में डाल दिया है। अलीगढ़ से गजरौला जाने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन एक घंटे 42 मिनट लेट से आई जबकि, मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली सवारी गाड़ी सवा घंटे विलंब से रवाना हो सकी। मुरादाबाद से सहारनपुर जाने वाली मेमू के इंतजार में यात्रियों दो घंटे एक मिनट बैठना पड़ा। 

उधर, चंपारण सत्याग्रह 6 घंटे 37 मिनट की देर से आई। पुरबिया एक्सप्रेस तड़के रवाना हुई है। यह गाड़ी 9 घंटे 24 मिनट की देरी से आई। डिब्रूगढ़ से दिल्ली आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटा विलंब से पहुंची। गरीब रथ 4 घंटे 41 मिनट, देहरादून सूबेदारगंज एक्सप्रेस 8 घंटे 3 मिनट, हिमगिरी एक्सप्रेस 3 घंटे 42 मिनट, गरीब रथ 2 घंटे 20 मिनट देर से रवाना हो सकी। 

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के शत्रियों को 5 घंटा 56 में इंतजार करना पड़ा। अवध असम 1 घंटे और पोरबंदर एक्सप्रेस 2 घंटे 27 मिनट विलंब से चल रही है। सियालदह 1 घंटे 42 मिनट और काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे 43 मिनट देर से पहुंची। दिल्ली से अयोध्या जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 9 घंटे 36 मिनट विलंब से रवाना हुई।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद के 200 मंदिरों में मनाया जाएगा दीपोत्सव, बाजारों में भी श्रीराम नाम की गूंज

संबंधित समाचार