मुरादाबाद के 200 मंदिरों में मनाया जाएगा दीपोत्सव, बाजारों में भी श्रीराम नाम की गूंज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, बाजारों में श्रीराम नाम की गूंज

मुरादाबाद, अमृत विचार। इन दिनों महानगर के लोगों को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में इस दिन को उत्सव की तरह मनाने की तैयारियों में लगे हैं। मंदिरों में दीपोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय पुजारी परिषद के पदाधिकारी मंदिर-मंदिर संपर्क कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। उधर, महानगर के बाजारों में भी श्रीराम नाम की गूंज सुनने को मिल रही है।

राष्ट्रीय पुजारी परिषद संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि 22 जनवरी का इंतजार 500 वर्ष के बाद आया है। इस दिन को महानगर की तारीख में ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारी चल रही है। इस दिन को भगवान श्रीराम के रंग में रंगने की तैयारी है। महानगर के करीब दो सौ मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की योजना है। बताया कि वह 20 सितंबर 2023 को अयोध्या गए थे। वहां पर देशभर से प्रांतों के संत संपर्क प्रमुख आए थे। वहां पर बैठक हुई थी और तभी 22 जनवरी 2024 को भव्य रूप से दीपोत्सव मनाने की योजना बनाई गई थी। 

बताया कि महानगर के सभी मंदिरों में पुजारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। दो घंटे सुबह और चार घंटे शाम को प्रतिदिन मंदिर जाते हैं। अब तक महानगर के 170 मंदिरों में संपर्क हो चुका है। ये वो मंदिर हैं, जहां पर हिंदू आबादी कम है और वहां दीपोत्सव के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है। बताया कि रामगंगा विहार, टीडीआई सिटी, बुद्धि विहार, दीनदयाल नगर आदि क्षेत्र हिंदू बहुल इलाके होने की वजह से यहां पर मोहल्ले और कॉलोनीवासी दीपोत्सव मनाने के लिए उत्सुक हैं। उधर, लोग बाजारों में भगवा रंग के वस्त्र, पटका, राममंदिर, रामदरबार, मूर्तियों की खूब खरीददारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शहीदों के परिजनों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित, भगवान राम व हनुमान की पूजा अर्चना भी की

संबंधित समाचार