गरमपानी: खनन विभाग ने क्रशर व पट्टा संचालकों पर ठोका 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना 

गरमपानी: खनन विभाग ने क्रशर व पट्टा संचालकों पर ठोका 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना 

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी घाटी क्षेत्र में स्टोन क्रशर स्वामियों व उपखनिज पट्टा संचालकों पर खनन विभाग की टीम ने 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बीते दिनों प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम के निरीक्षण के बाद जुर्माने की धनराशि तय की गई है। जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी के अनुसार अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दावा किया की भविष्य में भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

कोसी घाटी क्षेत्र में बीते दिनों एसडीएम विपिन चंद्र पंत व जिला खान अधिकारी ने विभागीय टीम के साथ पांच स्टोन क्रशर व कोसी नदी क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टे  निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आई। एकाएक हुई छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार होने के बाद अब खनन विभाग की टीम ने स्टोन क्रशरों व उपखनिज पट्टे पर लगभग 1.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है।

जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह के अनुसार पांच स्टोन क्रशर व खनिज पट्टों पर जुर्माना लगा दिया गया है। छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। साफ कहा की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, अनिल मोयाल, विनोद बाराकोटी आदि मौजूद रहे‌।