कर्नाटक: मकर संक्रांति पर खरीदारी के लिए जा रहे परिवार, चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चामराजनगर (कर्नाटक)। संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को सुबह कपड़े खरीदने के लिए जा रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोल्लेगल में हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों में दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, कोल्लेगल पाल्या गांव के संतोष (32) अपनी पत्नी सौम्या (28), बेटे अभि (9) और बेटी निथ्या साक्षी (4) के साथ मोटरसाइकिल पर खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे।

जिनकनहल्ली के पास एक चौपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे संतोष, सौम्या और नित्या साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव शोक में डूब गया।

ये भी पढ़ें - शर्मिष्ठा मुखर्जी ने की प्रधानमंत्री से भेंट, ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स किताब की भेंट

संबंधित समाचार