रामपुर: हड़ताल के चलते नहीं हुई आजम खां की सुनवाई, सबूत पेश करने के लिए मांगा था समय

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

डूंगरपुर मामले में टली सुनवाई, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहीं हैं तारीखें

रामपुर, अमृत विचार। डूंगरपुर बस्ती में घर में घुसकर मारपीट व डकैती और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए (सेशन कोर्ट) में चल रही है। इस मामले में सोमवार को हड़ताल के चलते पूर्व मंत्री आजम खां की सुनवाई नहीं हो सकी। अब 18 जनवरी को सुनवाई होगी। पिछली तारीख पर सपा नेता आजम खां के अधिवक्ता ने सबूत पेश करने के लिए समय मांगा था।
 
गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के 12 मुकदमे वर्ष 2019 में दर्ज हुए थे। यह सभी मामले बस्ती में रहने वाले लोगों की ओर से दर्ज कराए गए थे। इसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन, फिरोज खां, रानू खां, धर्मेंद्र चौहान, फसाहत अली खां शानू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इसके अलावा आजम खां को आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि आजम खां के इशारे पर ही घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में  लगातार सुनवाई चल रही है। सोमवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 18 जनवरी को सुनवाई होगी। 

ये भी पढ़ें:- रामपुर: छह साल की बालिका से दुष्कर्म के दोषी किशोर को 20 साल की कैद

संबंधित समाचार