मुरादाबाद : तीनों दोस्तों ने मिलकर की थी युवक की हत्या, चाऊमीन में मसाला डालने को लेकर हुआ था विवाद
बिलारी में राजू हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना
मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र के राजू सक्सेना की हत्या चाऊमीन में मसाला डालने को लेकर तीनों दोस्तों ने मिलकर की थी। तीनों दोस्तों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह दवा पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना ने किया है। उन्होंने बताया कि राजू सक्सेना को आरोपियों ने शिक्षा से गर्दन कसकर मारा है।
पुलिस ने खुलासा किया है कि बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर में मोहल्ला कहारन निवासी राजू सक्सेना के पिता राजेंद्र सक्सेना ने पुलिस को बताया था कि 12 जनवरी को उनका बेटा राजू सक्सेना राजू कश्यप के ठेले पर गया था, जहां पर चाऊमीन में मसाला डालने को लेकर उसके साथ गाली गलौज हुआ था। इस घटना के बाद राजू सक्सेना मौके से लौट आया था, लेकिन राजू कश्यप ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। फिर अगले दिन 13 जनवरी की शाम करीब 6:00 बजे के दौरान उनके बेटे राजू को मोहल्ले का ही पंकज कश्यप बुलाने के लिए घर आया था।
पंकज कश्यप के साथ राजू सक्सेना गया था। पंकज उसे गांव के बाहर महेंद्र सिंह के गेहूं के खेत के पास लेकर गया था, जहां पहले से ही रिंकू कश्यप और राजू कश्यप मौजूद थे। इन तीनों दोस्तों ने राजू सक्सेना से उसी पुराने मामले को लेकर वाद विवाद करना शुरू कर दिया था। जिसका विरोध राजू सक्सेना ने किया, जिस पर राजू कश्यप पंकज कश्यप और रिंकू कश्यप तीनों मिलकर उसका गला घोट दिया, इससे उसकी मौत हो गई थी।
इधर, 13 जनवरी कि देर रात तक जब राजू सक्सेना घर पर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने चिंता करते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। रात भर पता लगाया लेकिन, कहीं कोई उसका सुराग नहीं लगा था। अगले दिन पता चला कि एक युवक का शव महेंद्र सिंह के गेहूं के खेत में पड़ा हुआ है। शव की पहचान राजू सक्सेना के तौर पर हुई थी। पोस्टमार्टम में भी राजू कश्यप की कल दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि तीनों दोस्त अभियुक्तों राजू कश्यप, पंकज कश्यप और रिंकू कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: दूसरे दिन भी नहीं लगा प्रॉपर्टी डीलर का सुराग, पूरे दिन टीम ने स्टीमर से की छानबीन
