Rail News: यूपी के भरवारी स्टेशन पर रास्ता भटक दूसरे रूट पर आ गई फरक्का एक्सप्रेस, मचा हड़कंप
कौशांबी, अमृत विचार। कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को नई दिल्ली से मालदा जाने वाली 13484 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन अचानक रुक गई, जिससे यात्रियों हड़कंप मच गया है। ट्रेन के क्रासिंग पर रुकने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया और लोग समझ नहीं पाए कि ट्रेन आखिर क्यों रुक गई है। कुछ दर बाद पता चला कि ट्रेन रास्ता भटक गई। बहरहाल आधे घंटे के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से मालदा जाने वाली 13484 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन भरवारी रेलवे क्रासिंग पर अचानक से रुक गई। ट्रेनके रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद पता चला कि ट्रेन अपना रास्ता भटक गई है। करीब आधे घंटे के बाद जब ट्रेन वहां से रवाना हुई वे लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं बताया जा रहा है कि नई दिल्ली से मालदा जाने वाली 13484 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को कानपुर से उन्नाव, लखनऊ होते हुए अयोध्या की तरफ जाना था, लेकिन रूट डायवर्ट होने के चलते यह ट्रेन कानपुर से प्रयागराज रूट पर आ गई और भरवारी रेलवे क्रासिंग पर अचानक रुक गई।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : हाउस टैक्स निर्धारण में गड़बड़ी मिलने पर तीन अधिकारी निलंबित
