कासगंज :विद्युत कर्मी की मौत में लाइनमैन के विरुद्ध हुई एफआईआर, करंट लगने से हुई थी घटना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कासगंज, अमृत विचार : ढोलना में विद्युत लाइन डालते समय करंट की चपेट में आ कर हुई विद्यत कर्मी की मौत के मामले में विभाग के लाइनमैन के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि कार्य पूर्ण होने से पूर्व ही लाइनमैन ने बिजली चालू कर दी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जिला अलीगढ के थाना गंगीरी के गांव भोगीपुर निवासी 22 वर्षीय ललित विद्युत कर्मी था।

वह थाना ढोलना के गांव भरसौली निवासी विद्युत ठेकेदार देव के साथ करता था सोमवार को ठेकेदार की साइट पर गांव ढोलना में पोल पर चढकर लाइन सही कर रहा था कि तभी अचानक विद्युत करंट प्रवाहित हो जाने से चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को गांव में ही उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया।

घटना के संबंध में पिता दिवारी लाल ने लाइनमैन शीलेंद्र पर काम पूर्ण होने से पूर्व ही लाइन चालू कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अधिवक्ता परिषद ने पूजित अक्षत का न्यायालय परिसर में किया वितरण,  22 को दीपावली मनाने आह्वान

संबंधित समाचार