ठंड में मरीज न हों परेशान, टेली मेडिसिन आपके द्वार, जिले के हर एचसीडब्ल्यू पर मिल रही एक कॉल पर इलाज की सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: जिले में भीषण ठंड का प्रकोप है। इस बीच मौसमी बीमारियों की चपेट में भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को शीतलहर के चलते भले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन ई-संजीवनी योजना के अंतर्गत संचालित टेली मेडिसिन सुविधा मरीजों के लिए बहुत सहायक साबित हो रही है। हर माह बड़ी संख्या में मरीज ऑनलाइन या कहें घर बैठे इलाज करा रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार गर्मी के दिनों में रोजाना 200 से 240 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा था लेकिन ठंड में मरीजों की संख्या कुछ घटी है। इस दौरान रोजाना 150 से 170 मरीज सुविधा का लाभ ले रहे हैं। मरीज ऑनलाइन सेवा से संतुष्ट होने की बात भी कह रहे हैं।

ऐसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ: अब सामान्य मरीज को अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। जिले के हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचसीडब्ल्यू) पर टेली मेडिसिन सुविधा है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के तहत घर बैठे ही रोगी चिकित्सक से परामर्श ले पाएंगे । मरीज को स्मार्टफोन, कंप्यूटर के जरिए ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा।

इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे डालकर पूरी जानकारी के साथ रोगी अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसके बाद उन्हें टोकन नंबर जारी होगा। इसके साथ लॉग इन करना होगा जिसके बाद कॉल विशेषज्ञ डॉक्टर के पास आएगी। वह तुरंत मरीज को परामर्श देंगे।

टेली मेडिसिन सुविधा के तहत ऑनलाइन माध्यम से इलाज देने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम तैनात है। हर माह मरीजों की संख्या बढ़ रही है।- डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

संबंधित समाचार