बहराइच: हाइवे पर पड़े शव को रौंदते रहे वाहन, अज्ञात वाहन से कुचलकर वृद्ध की हो गई थी मौत, कोहराम
नानपारा लखमीपुर मार्ग पर सुबह हुआ हादसा, लखमीपुर का निवासी है मृतक
मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सर्वोदय महाविद्यालय के पास मंगलवार रात को अज्ञात वाहन ने ग्रामीण को कुचल दिया। वृद्ध ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। पूरी रात वृद्ध के शव को वाहन कुचलते रहे। बुधवार सुबह पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लखमीपुर खीरी जिले का निवासी है। वह रिश्तेदारी में आया था।
मोतीपुर थाना क्षेत्र परवानी गौडी के मजरा कोरियनपुरवा गांव निवासी के यहां चचेरे भाई लखमीपुर से आए थे। बदलू ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखमीपुर मार्ग पर सर्वोदय महाविद्यालय के पास किसी व्यक्ति का अज्ञात वाहन के ठोकर से मृत्यु की जानकारी मिली। मौके पर पहुंच कर बदलू ने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई मुल्लू के रूप में किया। मुल्लू पुत्र जोधे उम्र 75 वर्ष लगभग निवासी अचाकापुरवा लौकाही थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे। अपने चचेरे भाई बदलू पुत्र परमेश्वर परवानी गौढ़ी के मजरा कोरियनपुरवा थाना मोतीपुर 15 दिन पूर्व आए थे।
वह मंद बुद्धि के थे रात्रि में शौच जाने पर रोड पार कर रहे थे कि इसी में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी रात में जानकारी न होने पर रात भर अन्य वाहनों से कुचलता रहा। सुबह जानकारी होने पर उनके चचेरे भाई बदलू ने पहुंचकर आसपास लोगों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी मिहीपुरवा राघवेंद्र सिंह व सिपाही अनिल यादव एवं अभिषेक चौरसिया ,पवन यादव ने पहुंचकर सड़क पर पड़ी लाश को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई प्रारंभ की।

यह भी पढे़ं: बहराइच: जन्मभूमि है राम की श्रीराम ही पूजे जाएंगे...
