पीलीभीत: ऐसे आए बिटिया की शादी में मेहमान... रुपए से भरा बैग ही लेकर हो गए रफूचक्कर, चार लोगों पर FIR
DEMO IMAGE
पीलीभीत, अमृत विचार: बिटिया की शादी में आए न्योतों की रकम से भरा बैग कुछ मेहमान चोरी कर ले गए। उन्हें दुल्हन की मां ने बैग रखने के लिए दिया था। लंबे समय तक पंचायतें चलती रही लेकिन आरोपियों ने नकदी नहीं लौटाई। अब गजरौला पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
कस्बा गजरौला के निवासी मोहम्मद फिरोज खां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 मार्च 2023 को उनकी बहन नुसरत की शादी थी। शादी में कुल 155 लोगों से न्योता व उपहार में नकद कुल 66120 रुपये आए थे। जिसका ब्योरा उनके पास दर्ज है। शाम करीब छह बजे नकदी रखा बैग उन्होंने अपनी मां को दे दिया था।
उसी में मां ने अपने सोने के बुंदे भी उतारकर रख दिए थे। फिर सभी मेहमानों की खातिरदारी में लग गए। रुपये व बुंदे रखसा बैग अपने कुछ परिचितों के पास रख दिया था। वह उक्त बैग को चोरी करके भाग गए। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा। दूसरे दिन वह आरोपियों के घर गए और बैग मांगा तो टालमटोल की गई।
फिर बैग लौटाने को लेकर पंचायतें भी हुई लेकिन आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई। जिसके चलते अब कार्रवाई को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले में बरेली जिले के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम सेंथल निवासी ललिया बेगम, रीना, सरताज खां और वसीम के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बाघिन का लगातार बदल रहा मूवमेंट, रेस्क्यू में बन रहा बाधा
