लखनऊ : मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन अयोध्या मार्ग का किया निरीक्षण, कहा- सड़क निर्माण में गुणवत्ता का रखें ध्यान
लखनऊ, अमृत विचार। मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब बुधवार को अयोध्या हाइवे पर चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंची। एनएचआई की तरफ से कारये जा रहे कार्यों की धीमी तरफ देख कर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण के लिए हुई खुदाई की वजह से आने वाले समय में सड़क धंसने की समस्या सामने न आये। इस बात का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं।
दरअसल, राजधानी के चिनहट, कमता, मटियारी और पॉलिटेक्निक चौराहे समेत अन्य जगहों पर सड़क को सवारने और चौड़ी करने का काम हो रहा है। इन्हीं कार्यों को देखने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एनएचएआई की तरफ से कराये जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि निर्माणधींन कार्यों को युद्ध स्तर पर करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना जरूरी है। इसके अलावा निर्माणधींन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही है। वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि चिनहट चौराहे पर बने अनावश्यक आईलैंड व डिवाइडर को तोड़ते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराई जा रही है।
मंडलायुक्त ने अयोध्या मार्ग के चौड़ीकरण और ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए की गई खुदाई आने वाले समय में समस्या का कारण न बने। इसका विशेष ध्यान अधिकारियों को रखना होगा। जिन जगहों पर खुदाई हुई है वहां पर कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए, जिससे सड़क न धंसे।
यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन : यूपी के 75 फीसदी ग्रामीणों तक पहुंचा नल से जल, CM योगी ने दी बधाई, PM का जताया आभार
