नशे में पति ने पत्नी को पीटा, बच्ची को पटक कर मार डाला, दो बीघा जमीन बनी विवाद का कारण 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

 

अमृत विचार कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र के चंदकुरा गांव में एक नशेबाज युवक ने देर रात नशे में पत्नी की जमकर पिटाई की। इसके साथ ही उसने चार माह की पुत्री को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मॉर्चयूरी में रखवा दिया। पुलिस ने फरार पिता की तलाश शुरू कर दी है।                          
 चंदकुरा निवासी दीपक कमल शराब पीने का आदी है। बुधवार देर रात वह नशे की हालत में अपने घर आया। पत्नी पूजा से विवाद के बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। पूजा को पीटकर मरणासन्न करने के बाद उसने वहां सो रही अपनी चार माह की मासूम बच्ची नव्या को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पूछताछ के बाद घायल पूजा को उपचार के लिए भेजा। इसके साथ ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर मॉर्चयूरी में रखवा दिया।

इंस्पेक्टर मंगलपुर ने बताया कि नशे में युवक द्वारा पत्नी को पीटने के साथ बच्ची को पटकने की बात प्राथमिक छानबीन में सामने आई है। घायल पत्नी पूजा के माता-पिता की मृत्यु 7-8 वर्ष  हो चुकी है तथा उसका विवाह स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 5 वर्ष पूर्व हुआ था। आरोपी दीपक कमल का पत्नी पूजा से मायके की दो बीघे जमीन को लेकर विवाद था। उस जमीन को उसके चाचा जोतते-बोते हैं। इस जमीन पर स्वामित्व को लेकर दीपक पत्नी के साथ अक्सर विवाद तथा मारपीट करता था। घटना के बाद से आरोपी पति दीपक कमल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़े:- एटीएस की विशेष अदालत ने आईएसआई एजेंट को सुनाई छह साल की सजा

संबंधित समाचार