आगरा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, ज्वैलरी शॉप में चोरी के मामले में थे वांछित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आगरा की थाना सदर कोतवाली इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सूरज राय के मुताबिक शमशाबाद रोड इलाके में कुछ दिन पहले ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना के मामले में दो बदमाश फरार चल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली थी की सदर कोतवाली इलाके से यह बदमाश देर रात मूवमेंट करेंगे जिसको लेकर पुलिस ने गहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया देर रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोका गया।

बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरे बदमाश को घेराबंदी कर रोक लिया गया पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमित और राज के रूप में हुई है यह दोनों बदमाश चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और कारतूस खोखा, एक मोटर साइकिल और चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है।

Untitled-5 copy

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार