School Closed: ठंड से बच्चों को मिलेगी राहत; बांदा में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में 22 जनवरी तक विद्यालय बंद रहेंगे।

बांदा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया है।

बांदा,अमृत विचार। जनपद में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने जनपद के सभी प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों को आगामी 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। 21 जनवरी को रविवार व 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कारण विद्यालय 23 जनवरी को पुनः खुलेंगे। 

 

जनपद में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल तक की सभी शिक्षण संस्थाओं को 18 जनवरी से 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। 

बीएसए ने अपने आदेश में कहा है कि समस्त परिषदीय,अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन समस्त बोर्डो के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की जाती है। वहीं 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की छुट्टी होने के कारण विद्यालय 23 जनवरी को खुलेंगे। अवकाश की इस अवधि में सभी शिक्षक , शिक्षा मित्र और अनुदेशक विभागीय कार्यों का निष्पादन करते रहेंगे।
 
28 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रहें हैं विद्यालय 

कड़ाके की ठण्ड एवं शीतलहर में 28 से 30 दिसंबर तक फिर शीतकालीन सत्र में 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टियां रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- Kannauj News: एचटी लाइन के तार की चपेट मे आया युवक; मौत, चोरी करते समय हादशा होने की आशंका...

संबंधित समाचार