नाइजीरिया में भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 77 घायल...मलबे के नीचे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अबुजा। नाइजीरिया के दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओयो के घनी आबादी वाले शहर इबादान में हुए विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विस्फोट के बाद मलबे के नीचे लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें निकालने के लिए बचावकर्मी अभियान चला रहे हैं। 

Two dead, dozens injured in explosion in southwest Nigeria

अधिकारियों ने बताया कि इबादान में मंगलवार देर शाम करीब पौने आठ बजे एक जोरदार धमाका हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

Image

ओयो प्रांत के गवर्नर सेई माकिंडे ने इबादान के बोडिजा क्षेत्र में घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, अवैध खनन कार्यों में उपयोग के लिए रखे गए विस्फोटकों से यह धमाका हुआ।

ये भी पढ़ें:- जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया, 13 मैचों में 10वीं जीत

संबंधित समाचार