प्राण प्रतिष्ठा : 22 को बंद रहेंगे बैंक, कार्यालयों में अवकाश - डीएम ने जारी किया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सभी बैंक बंद बंद रहेंगे। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा। इसे लेकर जिलाधिकारी ने भी आदेश जारी कर दिया है।

अयोध्या में भगवान राम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शासन ने जहां स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं सरकारी कार्यालयों को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भी गुरुवार को विभागों में अवकाश होने के संबंध में आदेश जारी किया है। ताकि लोग प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण अपने मोबाइल और टीवी पर देख सकें। इसके साथ ही इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने से अब रविवार व सोमवार दो दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। एलडीएम विवेक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वहीं केंद्रीय विभागों में आधे दिन का अवकाश होने की बात कही जा रही है। ऐसे में डाकघर समेत कई अन्य केंद्रीय कार्यालयों में अपराहन ढाई बजे तक कामकाज ठप रहेगा। 

बंद रहेंगी शराब की दुकानें
प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस संबंध में शासन से मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों को बंद कराने को आदेशित किया गया है।

ये भी पढ़ें -सबके राम : शिखा रूपी जटा से खींच श्रीराम रथ को अयोध्या ले जा रहे संत बद्री बाबा, 550 किलोमीटर की है यात्रा

संबंधित समाचार