बदायूं: शहर से लेकर औद्योगिक क्षेत्र में की चोरी, पुलिस ने दबोचे चार आरोपी
शहर के मुख्य बाजार और औद्योगिक क्षेत्र में चोरी किया था लाखों का सामान
बदायूं, अमृत विचार। चोरों ने शहर के मुख्य बाजार और औद्योगिक क्षेत्र सालारपुर में बंद पड़ी दुग्ध फैक्ट्री और मेंथा फैक्ट्री को निशाना बनाकर लाखों रुपये का सामान और नगदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया। चोरी करने के बाद कुछ सामान कबाड़ी को बेचा गया था। चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।
चोरों ने सालारपुर स्थित उबैदु रहमान की राघव दुग्ध डेयरी और मोहल्ला आरिफपुर नवादा निवासी मोतशाम सिद्दीकी पुत्र इंतेजारुद्दीन की मेंथा फैक्ट्री और पार्किंग यार्ड से मोटर, बैट्री, जेनरेटर बैट्री, मोटर आदि चोरी की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू की। बुधवार रात कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बदायूं बाइपास पर आंवला चौराहे के पास से चार युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू बरामद किए। चोरों को सिविल लाइन लाया गया।
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा चोरी के 04 आरोपियो को 01 अवैध तमंचा मय 02 कार0 जिन्दा, 02 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद किये जाने के संबंध में दी गयी बाइट।#UPPolice #budaunpolice @Uppolice @dgpup https://t.co/roHFsdEqoq pic.twitter.com/FD3m0EOved
— Budaun Police (@budaunpolice) January 18, 2024
आरोपियों ने अपना नाम शहर के मोहल्ला ऊपरपारा निवासी अजीम उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद अहमद व हसन उर्फ डब्बू पुत्र अजीज पेंटर, कबूलपुरा निवासी सोहिल पुत्र इस्तेकार, शहर से सटे गांव खेड़ा बुजुर्ग निवासी खुशी मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद बताया। कहा कि उन्होंने 15 जनवरी की रात चोरी की थी। बंद पड़ी दुग्ध फैक्ट्री से एक इंवर्टर, एक बैट्रा, एक मोटर, सीलिंग फैन, दो लीड के बाद पास की ही मेंथा फैक्ट्री से एक मोटर, स्टेपलाइजर चोरी किए थे। जो पास में जंगल में छिपा दिए।
इससे पहले सात जनवरी की रात उन्होंने यार्ड में खड़े वाहनों की 19 छोटी-बड़ी बैट्री चोरी की थी। जिसमें 8 बैट्री टेंपो में रखकर ले गए थे जबकि 11 बैट्री जंगल में छिपाकर रख दी थी। आठ बैट्री घूमने वाले कबाड़ियों को बेच दी थी जबकि जंगल से उठाकर 11 बैट्री मोहल्ला ऊपरपारा में दुकान चलाने वाले कबाड़ी अजीम उर्फ शाहरूख के पास टेंपो से ले जा रहे थे। यह सामान भी चलते फिरते कबाड़ियों को बेच देते। उनके पास से 12 छोटी-बड़ी बैट्री, दो मोटर, एक स्टेपलाइजर, एक इंवर्टर, सीलिंग फैन, एक टेंपो, तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
प्रेसवार्ता करके एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, एसपी देहात राम मोहन सिंह ने जानकारी दी। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक सुपेंद्र मलिक, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, मनोज कुमार व प्रदीप कुमार रहे।
शहर के मुख्य बाजार में भी की थी चोरी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 13 दिसंबर 2023 की रात उन्होंने ही कोतवाली सदर क्षेत्र में मुख्य चौराहे नेहरु चौक स्थित चार दुकानों से चोरी की थी। एक दुकान पर गल्ले में 52 हजार रुपये, दूसरी दुकान में 6 हजार रुपये की रेजगारी मिली। जो उन्होंने आपस में बांट लिए।
ये भी पढ़ें- बदायूं: हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर सजी महफिल ए जिक्र
