हल्द्वानी: ध्यान दें... स्कूलों में कल रहेगा अवकाश
हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग के 19 जनवरी को घने कोहरे के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने जिले के मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी एवं रामनगर के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
एडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के मैदानी भागों में शीतलहर एवं घने कोहरे की आशंका जताई है।
अभी भी जिले के मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी व रामनगर में शीत लहर एवं कोहरे की स्थिति बनी हुई है। वहीं, घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से मैदानी क्षेत्रों में दुर्घटना की आशंका है। इसी के मद्देनजर आज मैदानी क्षेत्रों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
