कासगंज: रसोइयों को मानदेय तो शिक्षकों को नहीं मिल रहा बोनस, अधिकारियों का दावा... जल्द होगा समस्या का समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग में अनदेखी रसोइयों और शिक्षकों को आर्थिक रूप से परेशान कर रही है। शिक्षकों को बोनस नहीं मिल रहा है तो रसोइयों को मानदेय नहीं मिला है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा। 

गत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा उपहार स्वरूप दीपावली पर राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों को बोनस देने का एलान किया गया था, वह अभी तक खातों में नहीं पहुंच सका है। दरअसल शिक्षकों को 6908 रुपए बोनस के रूप में दिए जाते हैं। किंतु अभी तक सभी बोनस के आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को विगत 5 माह का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। 

ग्रामीण अंचल में छात्र संख्या के अनुरूप विद्यालयों में रसोइयां बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पकाकर खिलाती हैं। इसके लिए उन्हें 2000 रुपए प्रतिमाह का न्यून मानदेय निर्धारित है, जो उनके बैंक खातों में सीधे भेजा जाता है। जुलाई 2023 से अब तक 6 माह का भुगतान बकाया हो चुका है, जनवरी महीना बीत जाने पर यह 7 माह का हो जाएगा। 

जिसमें से दीपावली पर्व पर मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर 1 माह का मानदेय दिया जा चुका है। अभी भी 5 माह का बकाया है। कार्यरत रसोइया अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर हैं ऐसे में मानदेय न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट आने से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। आए दिन वह अपने खातों की जांच कराकर मानदेय आने का पूछती हैं लेकिन हर बार उनको निराशा ही हाथ लगती है। सभी को जल्द मानदेय मिलने की आस लगी हुई है जिससे अपने दैनिक खर्चों की पूर्ति कर अपना जीवन यापन कर सकें

रसोइयों का मानदेय भेजने के लिए पत्रावली तैयार है। जल्द ही रसोइयों के खातों में मानेदय पहुंच जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों की समस्या का भी समाधान होगा--- राजीव कुमार, बीएसए।

यह भी पढ़ें- कासगंज: अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, APP युवा जिलाध्यक्ष समेत दो की मौत

संबंधित समाचार