कासगंज: अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, APP युवा जिलाध्यक्ष समेत दो की मौत
कासगंज, अमृत विचार: पटियाली क्षेत्र के गांव मझोला के समीप अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वाहन को कब्जे में ले लिया। जबकि चालक फरार है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नगला मोहन निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह अपने मोसेरे भाई गांव के ही 32 वर्षीय अजब सिंह पुत्र उदयवीर के साथ बाइक से पटियाली गए थे। वहां से देर शाम लगभग सात बजे बाइक द्वारा वापस लौट रहे थे। जब दोनों बाइक सवार गांव मझोला पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि तभी अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
दोनों ही दूर जा गिरे और उनके गंभीर चोटें आ गई। दोनों घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इधर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। धर्मेंद्र के पिता नाहर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पोस्टमार्टम गृह पर सुनाई दी चीखें
एक साथ दो परिवारों में हुई मौत की घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल ह। ग्रामीण गंभीर है। पोस्टमार्टम गृह पर ग्रामीण और परिजन मौजूद थे। महिलाएं चीख रही थी। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
आप जिलाध्यक्ष ने दी सांत्वना
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज कश्यप, मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत, चंद्रपाल सिंह सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। यहां मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
डीसीएम की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना को अंजाम देने वाला वाहन कब्जे में है--- विजय राणा, सीओ पटियाली।
यह भी पढ़ें- कासगंज: राम मंदिर आंदोलन के दौरान उमा भारती के काफिले पर हुआ था पथराव, फिर रामभक्तों में उठा था ज्वार
