अल्मोड़ा: अंकिता के हत्यारों को आखिर कब तक सरकार का संरक्षण...कैसा जीरो टॉलरेंस

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक अंकिता भंडारी के हत्यारों को सजा नहीं मिलेगी। तब तक कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। 

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता नगर के चौघानपाटा में एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर में न्याय यात्रा निकाली। रैली के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आज तक अंकिता भंडारी के माता पिता की भावनाओं को नहीं समझा।

अंकिता के माता पिता ने खुलेआम बीजेपी के संगठन महामंत्री का नाम वीआईपी के तौर पर लिया है, पर सरकार में इसके बाद खामोशी छा गई है और सरकार इस मामले को दबाने की साजिश कर रही है। इतना ही नहीं अंकिता हत्याकांड से जुड़े वकीलों के परिवारों को प्रताड़ित करने से लेकर तथाकथित वीआईपी को बचाने में धामी सरकार पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी जी इस मामले का व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान ले रहे हैं। जरूरत पड़ी तो पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर कार्यकर्ता इस मामले में पूरे देश में न्याय यात्रा का आयोजन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले के खुलासे और दोषियों को सजा मिलने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। 

कांग्रेस की न्याय यात्रा में तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, दीपा साह, शोभा जोशी, दीपक कुमार, ललित सतवाल, गीता मेहरा, गौरव वर्मा, दिनेश पिलख्वाल, मनोज सनवाल, पूरन रौतेला, त्रिलोचन जोशी, लता तिवारी, पारितोष जोशी, विनोद वैष्णव, हेम तिवारी, अवनी अवस्थी, सूरज वाणी, कार्तिक साह, सचिन आर्या, दानिश खान, हेमा पांडे, तारा तिवारी, जया जोशी, तारा भंडारी, विपुल कार्की, निर्मल रावत, अमित बिष्ट, नितिन रावत समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार