बदायूं: फसल की सिंचाई करने गए युवक का फंदे पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार: खेत पर फसल की सिंचाई करने गए युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फारेंसिक टीम ने नमूना लिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाए हैं। 

थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव नगला सालार निवासी अग्रपाल (28) पुत्र बालिस्टर खेती करते थे। गुरुवार देर शाम वह फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पर गए थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश में रात लगभग एक बजे खेत पर पहुंचे।

पेड़ पर रस्सी से लटका अग्रपाल का शव दिखा। परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने फारेंसिक टीम को बुलाया। मौके पर शराब के खाली पौवा, पानी की बोतल मिली।

टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हैंगिंग की पुष्टि हुई है। युवक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजन के तहरीर देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: 680 किसानों से खरीदी जाएगी जमीन, यूपीसीडा ने 25 करोड़ रुपये की पहली किस्त की जारी

संबंधित समाचार