शाहाबाद में बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, एक करोड़ की धनराशि जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। कयासों के लंबे दौर के बाद शाहाबाद नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण हेतु उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के प्रयास से एक करोड़ रुपए की धनराशि शासन से निर्गत कर दी गई है। जल्द ही रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव भूपेंद्र बहादुर सिंह ने परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ को दी है। 

आपको बता दें शाहाबाद नगर क्षेत्र में आजादी के बाद से अब तक रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना नहीं हो सकी। रोडवेज बसें हाईवे पर ही आड़ी तिरछी खड़ी हो जाती हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संबंध में शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी से क्षेत्रीय लोगों ने रोडवेज बस स्टैंड बनवाने का आग्रह किया था। रजनी तिवारी ने क्षेत्रीय जनता की मांग पर शासन को रोडवेज बस स्टैंड का प्रस्ताव भेजा था और नगर पालिका परिषद द्वारा हरदोई रोड पर जनता धर्म कांटे के निकट जमीन देने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पास किया गया था। 

25 - 2024-01-19T191738.255

इस रोडवेज बस स्टैंड की लागत में 2 करोड़ 74 लाख 8 हजार रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। शासन ने प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ रुपए की राशि अव मुक्त करने की स्वीकृत प्रदान कर दी है। इस राशि के अवमुक्त होने के बाद जल्द ही रोडवेज बस स्टैंड की निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : विधायक संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम-जानकी मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान

संबंधित समाचार