पीलीभीत: सामूहिक शादियों को लेकर 1226 ने किया आवेदन, 27 को गूंजेगी शहनाई
पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद में 27 जनवरी को सामूहिक शादियां होगीं। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग को 1226 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों को पोर्टल के माध्यम से सत्यापन के लिए संबंधित ब्लाकों के बीडीओ एवं ईओ को भेजा गया है। तीन दिन के भीतर सत्यापन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सामूहिक शादी योजना के तहत शासन द्वारा जिले को 1181 शादियों का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 17 नवंबर को जनपद में हुए सामूहिक शादी समारोह में 408 शादियां कराई जा चुकी है। इधर जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक शादी समारोह के आयोजन को लेकर 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।
शादी समारोह को लेकर 18 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। विभाग के मुताबिक निर्धारित तिथि तक 1226 आवेदन प्राप्त हुए हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों को सत्यापन के लिए पोर्टल के माध्यम से संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को भेजा गया है।
सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को तीन दिन के भीतर सत्यापन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है।
प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये सरकार खर्च किए जाएंगे। गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े, आभूषण, बर्तन आदि पर 10 हजार रुपये, जबकि आयोजन पर छह हजार रुपये खर्च किए जाते हैं।
पूर्व में सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जाते थे। कई बार फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लगाकर इस योजना से लाभ पा लिया जाता था। इधर शिकायतें सामने आने पर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सामूहिक विवाह योजना को ऑनलाइन कर दिया है।
इन ब्लाकों से आए आवेदन
ब्लाक - आवेदनों की संख्या
पूरनपुर - 213
मरौरी - 134
बरखेड़ा - 185
बिलसंडा - 258
बीसलपुर - 161
ललौरीखेड़ा - 129
अमरिया - 95
नगर क्षेत्र - 51
सामूहिक शादी समारोह को लेकर 27 जनवरी की तिथि तय की गई है। निर्धारित तिथि तक जिले भर से 1226 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों को सत्यापन के लिए संबंधित विकास खंड एवं निकायों में भेजा गया है। 22 जनवरी तक सत्यापन कार्य पूरा कराने को कहा गया है---चंद्रमोहन विश्नोई, जिला समाज कल्याण अधिकारी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 10 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, नकली नोट की तस्करी में पहले भी हो चुकी है धरपकड़
