बरेली: तीन सचिवों का निलंबन, ठेकेदारों पर कराएं एफआईआर, स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में विकासकार्यों में कोताही पर भड़के डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: जिलाधिकारी ने गांवों में ठप विकास कार्यों पर नाराजगी जताकर ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने के अलावा ग्राम पंचायतों से गायब रहने वाले तीन सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जनपद स्तरीय समिति निष्पादन अनुदान, जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत बिलवा और मुड़िया में विवाद के चलते काफी समय से ठप विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य शुरू नहीं करने पर ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।

डीएम ने ग्राम पंचायत से निरंतर गायब रहने पर तीन सचिव बिथरी के अभिषेक सिंह, भदपुरा के सुशील कुमार, दमखोदा के रिशवजीत को निलंबित करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि ब्लाक मुख्यालय पर सभी सचिवों और प्रधानों की बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो गए हैं, उनका भुगतान तत्काल किया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 में ओडीएफ प्लस गांवों में सबसे खराब प्रगति आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत बल्लिया की मिली। यहां एक साल में विभिन्न योजनाओं के कराए कार्यों का विवरण दो दिन में देने को कहा। वहीं ठंड को देखते हुए गोशालाओं में बाहर से प्लास्टिक और अन्दर की ओर जूट लगाने के निर्देश दिए।

22 और 26 जनवरी की तैयारी पर की चर्चा: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों और ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को दी।

वहीं 26 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि यदि किसी महापुरुष, स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति क्षतिग्रस्त है, तो उसकी मरम्मत व साफ-सफाई कराकर माल्यार्पण कराया जाए।

ये भी पढ़ें - बरेली जिला महिला अस्पताल: जब जरूरत नहीं थी तो क्यों मांगा बजट, अब होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार