Ram Mandir News: प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी शुरू; केसरिया हुआ शहर, मुंह से निकला जय श्री राम...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

कानपुर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शहर में घर और सड़कें राममय हो चुकी हैं। लोगों के मुंह से भी 'राम-राम' और 'जय श्री राम' निकल रहा है।

कानपुर, अमृत विचार। 22 को अयोध्या में प्रभुराम लला के विराजमान होने पर पूरा शहर उत्साहित है। शहर में दीपाचली सा माहौल बन गया है। हर कोई अब 22 की सुबह का इंतजार कर रहा है। राममय भक्त भीषण शर्दी का सामना करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वीर हनुमान की तरह वे प्रभु राम की भक्ति में जुटे है। नतीजा, हर किसी की जुबान पर प्रभु राम की ही चर्चा है। 

राम मंदिर 2

शहर में सोमवार को सबसे अधिक आयोजन व्यापारिक इलाकों में होगा। यही वजह है कि संकरी गलियों को राममय किए जाने पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। लोगों के अभिवादन में ‘जय श्रीराम’ और ‘राम-राम’ चढ़ चुका है। कारोबारी इलाका होने चलते दिनभर व्यापार करने के साथ ही यहां के व्यापारियों के बीच प्रभुराम की चर्चा और सोमवार की तैयारियां किया जाना आम है। 

यही वजह है कि इन इलाकों में लगभग 25 केसरिया द्वार को सजाया गया है। फूलबाग, बिरहाना रोड, फीलखाना, नौघड़ा, कलक्टरगंज, शिवाला, राम नारायण बाजार में 15 से ही चाय, खिचड़ी, प्रभुराम संकीर्तन के जरिए 22 को महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है। उधर कमला टावर, लाठी मोहाल, चौक, पीपल वाली कोठी, घुमनी बाजार सहित अन्य बैठकों के जरिए कारोबारी और रिहायशी लोग अपनी बाजार को उस दिन भव्य किए जाने की योजना पर काम कर रहे हैं। 

राम मंदिर 3 (1)

इसी तरह शहर के सबसे पॉश इलाकों की बात की जाए तो यहां पर भी प्रभु राम की भक्ति घरों और सड़कों में दिखने लगी है। आर्यनगर सब्जी मंडी को झंडो से सजाया गया है। सुबह शाम चर्चाओं के बीच सभी से सहयोग किए जाने की अपील की जा रही है। सारी जिम्मेदारी युवाओं के कंधो पर है। यही वजह है कि सबसे व्यस्त रोड द चाट चौराहा से मोतीझील जाने वाली सड़क को भव्यता के साथ झालरों से सजाया गया है। 

यही स्थिति पांडु नगर की भी है। यहां पर घरों को झालरों से घरों को सजाया जाना शुरू हो गया है। उधर शहर के दक्षिण इलाकों की बात की जाए तो यहां पर भी माहौल में प्रभु रंग रम गया है। किदवई नगर सोटे वाला मंदिर, हनुमान मंदिर व निराला नगर में मेले जैसा माहौल है। उधर चालीस दुकान व बाबू पुरवा कॉलोनी में भी 22 को भव्यता के साथ समारोह आयोजित किए जाने की तैयारी है। 

राम मंदिर 4 (1)

कॉलोनी के सामने मंदिर में 15 से प्रभुराम संकीर्तन चल रहा है। उधर लालबंगला में हर दुकानों में केसरिया ध्वज लहरा रहा है। ऊंची इमारते लाइटों से सजा दी गई हैं। मुख्य बाजार में मंच सजाए जाने के लिए स्थान को छोड़ दिया गया है। 

मंदिरों में मनेगी दीपावली

22 को लेकर मंदिरों में भी चरम का उत्साह है। प्राचीन आनंदेश्वर मंदिर में 22 को होने वाली आरती व दीपदान के लिए तैयारी होती रही। मंदिर के महंत विशिष्ट गिरी जी महाराज ने बताया कि 22 को मंदिर में भंडारा व प्रभु का आकर्षक शृंगार भी किया जाएगा। उधर पनकी मंदिर में 21 सौ दीयों से मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। 

राम मंदिर 5 (2)

यहां पर 15 से प्रभुराम संकीर्तन चल रहा है। शास्त्री नगर काली मठिया मंदिर में भी झालरों से सजावट पूरी कर दी गई है। स्वरूप नगर काली मठिया, अशोक नगर दुर्गा मंदिर, तपेश्वरी मंदिर, बुद्धादेवी में मनमोहक सजावट की गई है। जनरलगंज स्थित जगन्नाथ मंदिर उमा जगदीश मंदिर, बाई जी व बिरजी भगत मंदिर में विशेष बेले के शृंगार की योजना है। मॉल रोड स्थित खेरेश्वर मंदिर को केसरियां रंग से सजाया गया है।  

गुरुद्वारों में भी होगी रोशनी

शहर के गुरुद्वारों में भी 22 को दीपोत्सव की तैयारी जोरो पर हैं। सिख समाज ने पहले ही बैठक कर इसकी घोषण कर दी थी। इसके अलावा संत नगर, कबाड़ी बाजार, गुमटी, कौशलपुरी सहित अन्य इलाकों में शनिवार को भी पांच दीए, बाती और घी का वितरण किया जाता रहा। 

यह भी पढ़ें- रामलला प्राण-प्रतिष्ठा: कारसेवकों को रक्तदान शिविर से दी जाएगी श्रद्धांजलि; अयोध्या में समारोह का एलईडी से होगा LIVE Telecast ...

संबंधित समाचार