रामलला प्राण-प्रतिष्ठा: कारसेवकों को रक्तदान शिविर से दी जाएगी श्रद्धांजलि; अयोध्या में समारोह का एलईडी से होगा LIVE Telecast ...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कारसेवकों को रक्तदान शिविर से श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कानपुर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर कारसेवकों को श्रद्धांजलि स्वरूप रामलला मंदिर रावतपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

कानपुर, अमृत विचार। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर कारसेवकों को श्रद्धांजलि स्वरूप रामलला मंदिर रावतपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। मंदिर में 22 जनवरी को विजय महामंत्र जप, भजन संध्या, महाआरती, प्रसाद वितरण के साथ दीपोत्सव, ब्रह्मनाद वादन और आतिशबाजी की जाएगी। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का एलईडी के माध्यम से मंदिर परिसर में सीधा प्रसारण होगा। 

रामलला मंदिर में शुक्रवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व नर सेवा नारायण सेवा न्यास की संयुक्त प्रेस वार्ता में नर सेवा नारायण सेवा के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 75 यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है। 

ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंध निदेशक व इंडियन रेडकॉस सोसाइटी की चेयरमैन डा. पूजा अवस्थी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। सभी को इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। 

इंडियन रेडकॉस सोसाइटी के अवैतनिक सचिव आरके सफ्फड़ ने कहा कि छह दिसंबर 1992 को जिन बलिदानी वीरों ने अपना प्राण दान किया था, उनकी स्मृति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर रक्तदान करना सौभाग्य जैसा है। प्रेसवार्ता में प्रवीण पांडेय, एएन द्विवेदी, नीता सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 21 जनवरी से जेके मंदिर में राम महोत्सव; 300 चित्रकार दर्शाएंगे प्रभु राम का जीवन आदर्श...

संबंधित समाचार