बदायूं: बिसौली नगर पालिका का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित, जानें पूरा मामला
बिसौली (बदायूं), अमृत विचार। बिसौली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में पालिका की दुकान के किराए की वसूली का काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के बाद उन्हें पता चला कि मोहल्ला पठान टोला निवाीस सरताज पुत्र सलाहउद्दीन ने पालिका की सरकारी दुकान संख्या 13 में स्थाई रूप से कब्जा करके अपना सामान रख लिया है। इस दुकान का आवंटन भरत कुमार शर्मा पुत्र सूर्यनाथ शर्मा के नाम पर स्वीकृत है। जिनकी मौत हो चुकी है। इसके बाद भी नगर पालिका बिसौली के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवनेश कुमार द्वारा किराया वसूलते हुए एमएससी 5 जारी की जा रही है।
आरोप है कि अवनेश कुमार की वजह से पालिका की सरकारी संपत्ति पर कब्जा हुआ है। इस वित्तीय अनियमितता के चलते अधिशासी अधिकारी ने अवनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला से 30,000 घूस लेने का मामला...पीओ डूडा, इंजीनियर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
