गोंडा: ट्रक की चपेट में आने से बुझ गया घर का इकलौता 'चिराग', परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

करनैलगंज, गोंडा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में उस समय कोहराम मच गया जब सूचना मिली कि तुलसीपुर बलरामपुर में ट्रक की चपेट में आकर गांव के युवक की मौत हो गई। जो घर का इकलौता चिराग था। परिजनों में कोहराम मचा है।

स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोम्मदपुर निवासी आलोक गुप्ता (24) पुत्र अनोखीलाल का इकलौता पुत्र जो पढ़ाई के साथ ही एलएंडटी कम्पनी में काम करता था। रविवार को वह किसी कार्य से बाइक से बलरामपुर गया था जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आलोक के पिता चार भाई हैं जिसमें वह इकलौता बेटा था। सड़क हादसे में उसकी आसामयिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: जिले में रामोत्सव की धूम, जगह जगह निकाली जा रहीं शोभायात्राएं, मंदिरों में हो रहा रामचरितमानस का पाठ

संबंधित समाचार