भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ट्रस्ट अध्यक्ष से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद, जगद्गुरु रामभद्राचार्य के लिए गाया सोहर गीत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व रविवार को रामनगरी पहुंचीं भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल से मुलाकात की। अभिनेत्री ने उनका कुशलक्षेम जाना और राम भजन गाकर अपनी श्रद्धा प्रेषित की। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष ने उन्हें आशीर्वाद दिया। 
     
जिसके बाद भोजपुरी अभिनेत्री ने रामनगरी में ही तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की। अक्षरा सिंह ने उनके जन्मदिवस की खुशी में सोहर गीत जुग-जुग जिया तू ललनवा गाकर उन्हें बधाई दी। अक्षरा को भजन गाते देख जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी खुद को रोक न सके और उन्होंने सोहर गीत गाया। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री को भरपूर आशीर्वाद दिया।

Untitled-29 copy

यह भी पढ़ें: गोंडा: कोर्ट की अवहेलना करने में फंसे मनकापुर कोतवाल, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश, हड़कंप

संबंधित समाचार