बदायूं: किसान को जान से मारने की कोशिश, तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

18 जनवरी रात 9 बजे फसल की रखवाली कर रहे किसान को मारी थी गोली

बदायूं, अमृत विचार। खेत पर फसल की रखवाली करने के दौरान किसान को गोली लगी थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके भाई की तहरीर पर तीन भाइयों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव मुंशी नगला निवासी निवासी सद्दाम हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 जनवरी को वह और उनके भाई बहार मियां खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे। रात लगभग नौ बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव नब्बी नगला निवासी मोहम्मद उमर, महरास और रियाज पुत्र सिद्दीक आ गए। गाली-गलौज करने लगे। महरास व रियाज ने जान से मारने की बात कही इतने में ही मोहम्मद उमर ने तमंचा निकाला और बहार मियां को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। 

बहार मियां ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन गोली उनके पैर में लग गई। मौके पर शोर मच गया। आसपास खेतों पर मौजूद किसान आ गए। जिन्होंने बीच बचाव कराया तो हमलावर आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सद्दाम हुसैन घायल को उठाकर कादरचौक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना कादरचौक पुलिस ने आरोपी मोहम्मद उमर, महरास और रियाज के खिलाफ जानलेवा हमला और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला से 30,000 घूस लेने का मामला...पीओ डूडा, इंजीनियर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार