Ram Mandir: सोशल मीडिया संग गली चौराहों की दीवारें राममय, फोटो वीडियो से पटा पड़ा... पुलिस कर रही निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में सोशल मीडिया संग गली चौराहों की दीवारें राममय।

फतेहपुर में सोशल मीडिया संग गली चौराहों की दीवारें राममय हो गई। फोटो वीडियो से सोशल मीडिया पटा पड़ा है। पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है।

फतेहपुर, अमृत विचार। जिले की हर गली चौराहों की दीवार के साथ सोशल मीडिया वाल भी राममय हो गई है। इस खुशी के मौके पर कोई खलल न डाले इसके लिए एसपी के निर्देश पर जिले के करीब पांच सैकड़ा सोशल मिडिया प्रोफाइल और तीन सैकड़ा व्हाट्सअप ग्रुप्स पर पुलिस 24 घण्टे नज़र रखे है। इसके अलावा हर घण्टे में जिले के सभी थाने व डिजिटल वालिंटियरस से भी अपडेट्स ली जा रही है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर उल्लास हिलोरें मार रहा है। सोशल मीडिया राम नाम से बागबाग है। जिले के गांव गांव और शहर के मोहल्लों-गलियारों में पूजित अक्षत बांटकर दीपोत्सव करने का संदेश दे रहे हैं।

माहौल ऐसा लग रहा है सोशल मीडिया से लेकर शहर में लगे रामलला के होर्डिंग्स और पोस्टर लगने से दीवारें भी राममय हो गई हैं। रामभक्त बताते हैं कि उनके व्हाट्सएप ग्रुपों से जितने भक्त जुड़े हुए हैं उन्हें ग्रुप पर मैसेज भेजा जा रहा है।

फोटो से पटी पड़ी हैं सोशल साइट्स

भाजपा और राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के अलावा सभी हिन्दू संगठनों को मिलाकर आधा सैकड़ा से अधिक टोलियां इस पुनीत कार्य में जुटी हुई हैं। अक्षण वितरण के कार्यक्रमों के वीडियो फेसबुक पर डाले जा रहे है।

राम नाम की डीपी और कॉलर ट्यून पर भी

सनातन धर्म के अनुयायियों की वाट्सऐप डीपी भी रामनाम का संदेश देने वाली हो गई हैं। उनपर भी रामरंग चढ़ गया है। भजन आदि गाने वाले सिंगरों ने भी राममय माहौल में रंग गया है।

सोशल मीडिया पर निगरानी

पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में जिले में पूरी तरह से शांति है और सभी जगह प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम भव्य तरीके से हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: सचल सुंदरकांड के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा, लोगों ने की पुष्प वर्षा, राममय हुआ माहौल

 

संबंधित समाचार