लखीमपुर-खीरी: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज सील रहेगा नेपाल बॉर्डर, सुरक्षा बढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से 24 घंटे पूर्व जिले में पुलिस का पहरा और अधिक सख्त हो गया है। सोमवार को जिले के प्रमुख मंदिरों, रेलवे और बस स्टेशन व भीड़भाड़ वाली जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

वहीं भारत नेपाल सीमा सील रहेगी। साथ ही सीमा पर 24 घंटे गस्त होगी और बेवजह किसी को बॉडर पर आने-जाने नहीं दिया जाएगा। नेपाल सीमा से लेकर पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस वाहनों और संदिग्धों की तलाशी ले रही है। 

अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में देश भर के वीआईपी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर अयोध्या में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अराजकतत्व खलल न डाल सके, इसके लिए लखीमपुर खीरी को भी अलर्ट पर रखा गया है। जिले से जुड़ी नेपाल सीमा खुली होने के कारण यह जिला काफी संवेदनशीन माना जाता है। इसको लेकर नेपाल सीमा सोमवार को सील रहेगी।

साथ ही यहां पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस को भी 24 घंटे लगातार गस्त करने और संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार की सुबह से शुरू हुई लगातार गश्चत और चेकिंग सोमवार की शाम तक जारी रहेगी। बेवजह किसी को बार्डर पार करने नहीं दिया जाएगा।

अगर किसी दशा में कोई बॉर्डर पार करता है तो उसकी कड़ी चेकिंग होगी। तभी वह सीमा के पार आ जा सकता है। पुलिस सर्विलांस के जरिए भी आराजक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के अलावा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के अन्य बॉर्डर पर भी बैरियर लगाकर चेकिंग कराई जा रही है।

खासकर पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसकी वजह यह है कि यग हाईवे लखीमपुर खीरी होते हुए सीधे अयोध्या जाता है। इसलिए पुलिस सुरक्षा को लेकर और गंभीर है। कहीं कोई नेपाल सीमा पार कर खीरी के रास्ते अयोध्या न पहुंच जाए। इसको लेकर अफसर लगातार मशक्कत कर रहे हैं।

अन्य सुरक्षा एजेंसी अभी अलर्ट है। प्रमुख मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा  व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।  

भारत-नेपाल सीमा 24 घंटे के लिए सील रहेगी। लगातार गस्त होगी और संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग होगी। सर्विलांस के माध्यम से भी सीमा पर नजर रखी जा रही है। पूरे जिले की पुलिस अलर्ट है और वह सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चेकिंग अभियान चलाएगी---गणेश प्रसाद साहा, एसपी खीरी।

नेपाल से आने वाले वाहनों व यात्रियों की चेकिंग में दिनभर जुटी रही पुलिस
पलिया कलां- अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में आयोजित होने जा रहे अद्वितीय दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम को लेकर नेपाल सीमा पर कई दिन से चल रही कड़ी सुरक्षा व सतर्कता आज पूरे दिन और भी अधिक कड़ी निगाहबीनी व सख्त निगरानी के रूप में देखी गई। इस मौके पर तैनात गौरीफंटा पुलिस सहित अन्य सीमावर्ती थाना व कोतवालियों की पुलिस भी पूरे एलर्ट मोड पर दिखाई दी।

गौरीफंटा पुलिस प्रभारी अवधेश यादव के निर्देशन पर उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडे सहित हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार, चरणजीत सिंह, एचजी घनश्याम आदि ने कई घंटे तक नेपाल से आ रहे एवं जा रहे वाहनों व व्यक्तियों की सघन तलाशी ली एवं लोगों से पूंछतांछ की। कई लोगों के आधार कार्ड आदि भी देखे। इसके अतिरिक्त पलिया, चंदन चौकी, संपूर्णानगर पुलिस को भी इस मौके पर पूरी तरह सतर्क देखा गया। एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी आज पूरे दिन एलर्ट मोड में रहीं।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा... डेढ़ करोड़ का बिका भगवा कपड़ा, दो लाख की आतिशबाजी

संबंधित समाचार