लखीमपुर-खीरी: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा... डेढ़ करोड़ का बिका भगवा कपड़ा, दो लाख की आतिशबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। चारों तरफ जय श्रीराम का जयघोष है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व जिले में भगवा झंडा, राम नाम रूपी पट्टा सहित करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भगवा कपड़े का व्यापार हुआ है। रामलला के कपड़े मथुरा समेत अन्य बड़े महानगरों से मंगवाए गए हैं। वहीं श्रीराम लला के स्वागत में करीब दो लाख रुपए की आतिशबाजी होगी। इसको लेकर श्रीराम भक्तों ने तैयारी पूरी कर ली गई है।

WhatsApp Image 2024-01-21 at 7.05.30 PM

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार यानी 22 जनवरी को होगी। इसको लेकर लेकर जिले में करीब एक हफ्ते पहले से राम भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। राम भक्त कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। भगवान के वस्त्र से लेकर, सगकुट, गदा आदि सामग्री मथुरा समेत कई महानगरों से मंगवाई गई है।

शहर को राममय बनाने और भगवा रंग से रंगने, ध्वज आदि को लेकर करीब डेढ़ करोड़ का कपड़ा बिका है। इसमें राम नाम लिखा पट्टा, टोपी आदि भी शामिल है। शहर को भगवा रंग की छोटे और बड़े ध्वज लगाकर संवारा और सजाया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इन द्वारों को भगवा रंग के कपड़ों से रंगा गया है। 

शहर की गली मोहल्लों में ध्वज पताका लगाए जाने का कार्य देर रात रत चलता रहा। कपड़े के थोक विक्रेताओं का कहना है कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा होने के बाद से ही भगवा कपड़े की मांग बढ़ गई थी। इसको लेकर कपड़ा व्यापारियों ने भी माल मंगवाकर दुकानों पर डंप कर लिया था। 

व्यापारियों ने बताया कि भगवा कपड़ा नाममात्र ही स्थानीय बाजार में नाममात्र ही बचा है। इसको लेकर थोक विक्रेताओं ने और कपड़ा भेजने का आर्डर भी दिया है। छोटे और बड़े ध्वजों की खूब बिक्री हो रही है। राम भक्त रामलला का भव्य स्वागत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। भगवान के स्वागत में करीब दो लाख रुपये की आतिशबाजी का कारोबार हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लखीमपुर आतिशबाजी की सप्तरंगी रोशनी से जगमग होगा।

शहर में कपड़ों की दुकानों से करीब 1300 से 1500 मीटर भगवा कपड़ा बिका है। इसके अलावा ध्वज, राम नाम की पट्टिका आदि की खूब बिक्री हुई है। कुल मिलाकर जिले में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। 

प्रतीक शेखर, कपड़ा विक्रेता बर्तन बाजार
जिले में काफी उत्साह का माहौल है। पूरा शहर राममय है। भगवा कपड़े, राम नाम पट्टिका आदि की लोगों ने जमकर खरीददारी की है। पूरे जिले में भगवा कपड़े का कारोबार करीब डेढ़ करोड़ का होने का अनुमान है---शुभम, कपड़ा विक्रेता बर्तन बाजार।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार