पीलीभीत: कम पड़े झंडों के स्टॉक... जमकर हुई मिठाई-आतिशबाजी की खरीदारी... कारोबार 10 करोड़ के पार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह माहौल बना हुआ है। राम मंदिर को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है। हर तरफ भगवा झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं। बाजार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भुनाने में लगा हुआ है। जिस वजह से सड़क से लेकर बड़े बड़े कारोबारियों के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक बड़े कारोबार का अवसर भी बना।

 22 जनवरी को दिवाली मनाने के लिए बाजार में आतिशबाजी, तेल दीये, झंडे और मिठाई कारोबारियों का व्यापार रफ्तार पकड़ गया। अधिकतर लोगों के पास पहले ही ऑर्डर बुक हो चुके हैं। जिनकी सप्लाई रविवार को ही देना शुरु कर दी गई। सोमवार सुबह से ही आयोजन शुरु हो जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज पकड़ने लगी है। रामलला के आगमन पर पीलीभीत के बाजार में करीब 10 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

झंडे को लेकर मारामारी,दो दिन में चार करोड़ का कारोबार
प्रभु श्रीराम के आगमन को लेकर हर कोई उत्साहित था। बाजारों में एक दिन पहले भीड़ उमड़ी रही। जहां सबसे अधिक भीड़ पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों पर लगी रही। शहर में करीब 70 से अधिक दुकानें हैं। जहां झंडे और पूजन सामग्री की बिक्री होती है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  सबसे अधिक डिमांड भगवा रंग के झंडे और जय श्रीराम के झंडों की रही। 

आलम यह है कि शहर की दुकानों पर झंडों का स्टॉक नहीं बचा। जिस वजह से कुछ दुकानों पर दोपहर बाद दाम भी बढ़ा दिए  गए। बताते हैं कि जिले में चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत के झंडे बिक चुके हैं। जबकि अभी भी झंडे की डिमांड बनी हुई है। लेकिन कारोबारियों को दिल्ली, मथुरा, बरेली और मुरादाबाद से आने वाली सप्लाई देर शाम तक नहीं मिल सकी। 

कारोबारी बिल्लू ने बताया कि  पूरे जिले में करीब चार करोड़ से अधिक का  कारोबार हुआ है। हर तरफ भगवा रंग के झंडा  दिखाई दे रहा है। बाइक हो या मकान सभी जगह झंडा लगा हुआ है। एक झंडे की कीमत 20 से 600 रुपये तक बिक रहा है। फिलहाल ऑर्डर लगे हुए हैं। अभी माल नहीं मिल सका है।

अतिशबाजी की रहेगी गूंज, दो करोड़ से अधिक की बुकिंग
प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में दिवाली मनाई जाएगी। इसको  लेकर तमाम संगठनों ने अतिशबाजी की बुकिंग कराई है। साथ ही आमजन भी इससे पीछे नहीं है। रविवार को रोडवेज के पास एक दुकान पर  लोग अतिशबाजी की खरीदारी करने के लिए जुटे रहे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन आतिशबाजी के शौकीन लोगों ने कई अलग-अलग ब्रांड के पटाखों की डिमांड की है। 

जिसमें स्काई शॉट, बटर प्लाई, दस हजार वाली चटाई, सतरंगी छाते आदि की मांग अधिक है। शहर में तीन आतिशबाजी की दुकानें हैं। जिनमें पुत्तन आतिशबाज के पास करीब15 लाख रुपये से अधिक के ऑर्डर आ चुके हैं। इसी तरह अन्य लोगों के पास भी ऑर्डर लगे हुए हैं। तो वहीं जिन लोगों के पास दिवाली का स्टॉक शेष है। वह भी अपनी आतिशबाजी बेच रहे हैं। शहर के अलावा बीसलपुर, पूरनपुर, अमरियाआदि इलाको में भी पटाखों की डिमांड हैं। कारोबारियों की मानें तो करीब दो करोड़ से अधिक की अतिशबाजी छूटेगी।

प्रभु श्री राम का लगेगा भोग, खपेगी डेढ़ करोड़ की मिठाई
अतिशबाजी और झंडे के अलावा  प्रभु श्रीराम के भोग के लिए मिठाई का कारोबार भी तेजी पकड़ रहा है। मिठाई की दुकानों पर सप्ताह भर से पहले ऑर्डर बुक होने लगे हैं। शहर में करीब 30 से अधिक मिठाई की दुकानें हैं। जहां पर मोतीचूर के लड्डू, नूकती, छप्पनभोग और मेवा के केक की डिमांड पहुंची रही है। 

मंदिरों पर करीब 11 किलो से 25 किलो तक के ऑर्डर दुकानें पर आए हैं। तो वहीं कई अन्य संगठनों ने भी 30 से 50 किलो लड्डू और नूकती के ऑर्डर बुक किए हैं। इन दिनों लड्डू 270 रुपये किलो बिक रहा है। साथ लोग घरों में पूजन करने के लिए एक किलो से  लेकर पांच किलो तक मिठाई ले रहे हैं। जिससे अदांजा लगाया जा रहा है। पूरे जिले में करीक एक करोड़ से अधिक की मिठाई 22 जनवरी को बांटी जाएगी।

20 लाख  मिट्टी के दीयों से जगमगाएंगा तराई
प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तराई में भी उत्साह बना हुआ है। हर तरफ मिट्टी के दीपकों की मांग छाई हुई है। जानकारी मिलने के बाद ही कुम्हारों ने अपना चाक चलना शुरु कर दिया था। कुम्हारों के द्वारा मिट्टी के दीपक तैयार कर बाजार में बिक्री के लिए उतरे गए हैं। जहां लोगों  दिवाली मनाने के लिए अपनी श्रद्धा के अनुसार दीयों की खरीदारी कर  रहे हैं।  

पूरे जिले में करीब 22 लाख दीयों से तराई रोशनी से जगमगाएंगी। इस बार दीये 100 रुपये सैकड़ा बिक रहे हैं।इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। शहर के कई मंदिरों हजारों दीये जलाए जाएंगे। साथ ही सरसों के तेल की डिमांड बढ़ गई  है। साथ ही मोमबत्ती की भी बिक्री बढ़ गई है।

रंग बिरंगी की झालर भी बढ़ी डिमांड
घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के  लिए रंग बिरंगी झालरों की बाजार में बिक्री तेज हो गई है। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक झालर की खूब बिक्री हो रही है। तो वहीं श्रीराम के नाम के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि भी खूब बिक रहे हैं। तो वही मिट्टी के राम दरबार भी बिक रहे हैं। जिनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक  हैं। जिनकी लोग खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही रामनाम के स्टीकर आदि भी बिक्री हो  रही है।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कारोबार तेजी पकड़े हुआ है। पहली बार  हुआ है कि ठंड में अतिशाबाजी  की डिमांड बढ़ी है। आलम यह है कि लोगों ने पहले ही ऑर्डर बुक करा दिए  हैं। जिनकी डिमांड पूरी की जा रही है। पूरे जिले में करीब दो करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है--- मोहम्मद अजीम, अतिशबाज कारोबारी।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मिठाई की डिमांड अधिक है। कारोबार में तेजी आई है। लोगों के द्वारा नूकती और लड्डू के ऑर्डर बुक कराए गए हैं। आमजन भी मिठाई की भी डिमांड है। जिन्हें पूरा कराया जा रहा है। मिठाई का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है--- संजीव शर्मा, मिठाई करोबारी।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवा रंग  के झंडे और पटके की डिमांड अधिक है। झंडा 20  से 600 रुपये तक बिक रहा है। दो दिन में करीब चार करोड़ रुपये अधिक का झंडा, पटका आदि सामान बिक चुका है। ऑर्डर लगे हुए हैं। मगर माल की सप्लाई नहीं मिल पा रहा है। स्टॉक की किल्लत बनी हुई है। जिन पर माल शेष है। वह बेच रहे  हैं--- बिल्लू , झंडा कारोबारी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: उमड़ा राम भक्तों का हुजूम, भजनों पर थिरके जनप्रतिनिधि, गूंजे जय श्रीराम के जयघोष

संबंधित समाचार