अयोध्या: सुमन बृष्टि नभ संकुल भवन चले सुखकंद... रामभजन पर झूम उठा गोसाईगंज, लगे राम के जयकारे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोसाईंगंज, अयोध्या। 'सुमन बृष्टि नभ संकुल भवन चले सुखकंद। चढ़ी अटारिन्ह देखहिं नगर नारि नर बृंद।। जिस तरह चौदह वर्षो के वनवास के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे तो उनके आगमन में अयोध्या के नर नारी पलक पाँवड़े बिछा दिए थे और पुष्पों की वर्षा कर दी थी, ठीक उसी तरह का माहौल सोमवार को प्रभु श्रीरामलला के पांच सौ वर्षों के बाद उनके गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गोसाईंगंज कस्बे में नजर आया।

लोग सुबह से ही स्नान ध्यान कर मंदिरों में जमा होने लगे। किसी मंदिर में मानस पाठ तो किसी मे हनुमान चालीसा पाठ होने लगा। इस अलौकिक क्षणों के साक्षी बनने के लिए लोग घरों में टीवी के सामने नजर गड़ाए रखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती उतारनी शुरू किया, सभी मंदिरों में आरती होने लगी और शंख घड़ियाल बजने लगे।

सड़कों-गलियों में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जब पूरे उफान पर था तब लोगों ने रामधुन पर जमकर नृत्य भी किया। लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाइयाँ भी दीं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद एक शोभायात्रा महादेवाघाट से निकाली गई। शोभायात्रा तीनों बाजार में भ्रमण करती हुई ठकुराइन मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।

88888888

यह भी पढ़ें: रामोत्सव: रामलला के आगमन पर बेटी का हुआ जन्म, परिजन बोले- प्रभु श्री राम का प्रसाद, शस्त्रिका रखेंगे नाम

संबंधित समाचार