Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रामोत्सव में सराबोर रहे रामभक्त; गाजे-बाजे संग जगह-जगह निकाली गई शोभायात्रा, जमकर थिरके युवा...
बांदा में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रामोत्सव में रामभक्त सराबोर रहे।
बांदा में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर रामोत्सव में रामभक्त सराबोर रहे। जगह-जगह गाजे-बाजे और श्रीराम झांकियों के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं, जिसमें युवक और युवतियां थिरकते दिखे।
बांदा, अमृत विचार। श्री अयोध्या धाम स्थित नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर समूचा जनपद रामोत्सव की खुशियों में सराबोर रहा। जगह-जगह गाजे-बाजे और श्रीराम झांकियों के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं, जिसमें युवक और युवतियां थिरकते दिखे। नगर के प्रमुख चौराहों पर श्रीराम की अगुवानी को सुंदर रंगोली सजाई गईं।
.jpg)
सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। महेश्वरी देवी समेत अन्य मंदिरों में राम चरित मानस का अखंड पाठ आयोजित हुआ। हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के साथ रामनाम संकीर्तन भी हु़आ। कार्यक्रम के बाद खीर-पूड़ी, हलवा-पूड़ी, सब्जी पूड़ी, लड्डू, पेठा और चने का प्रसाद बांटा गया।
शास्त्रों में राम शब्द का अर्थ रमना बताया गया है। जो सबमें रमता है वही राम है। राष्ट्र में श्रीराम ही ऐसे नायक हैं जिनका चरित्र ग्रहण करने योग्य है। पूरे 500 वर्ष बाद जब राष्ट्र के नायक श्रीराम लला के विग्रह का अयोध्या में निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आई तो रामभक्त खुशी से झूम उठे।
.jpg)
श्रीराम के आने की खुशी में जो जश्न मनाया गया वह देखने लायक था। महाराणा प्रताप चौक समेत नगर के प्रमुख चौराहों पर श्रीराम की अगुवानी के लिए सुंदर रंगोली सजाई गईं। श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह के आह्वान पर संघ कार्यालय से विशाल धर्मयात्रा निकाली गई, जिसकी शुरुआत जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने झण्डा फहराकर की। इसके साथ ही भव्य पूजन, आरती और महाप्रसाद वितरण हुआ। दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ ही आतिशबाजी भी हुई।
इस अवसर पर संस्थापक प्रवीण सिंह ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है। यह राष्ट्र मंदिर है। निःसंदेह रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है।बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की इकाई के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें दिलीप गुप्ता, शशांक परमार, कार्तिक निगम, प्रशांत सिंह, सारथी हनी गुप्ता, अभय सिंह, हिमांशु सिंह, मोहित सिंह समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
आरएसएस ने किया 108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन
शहर के जहीर क्लब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ। यहां श्रीराम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने आहुतियां दी। इसके बाद प्रसाद भी वितरण किया गया।
बड़ोखर मंडल में भी निकली शोभायात्रा
बड़ोखर मंडल के शक्ति केंद्र महोखर में मंडल मंत्री मंदीप तिवारी ने आयोजित शोभा यात्रा में मंडल प्रवासी व जिला उपाध्यक्ष भाजपा डॉ.धर्मेंद्र त्रिपाठी के साथ सहभागिता की और प्रभु श्रीराम के स्वरूपों को नमन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान व पूर्व जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री, अंकित सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, राहुल सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा बड़ोखर हिमांशु सिंह, सौरभ तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक शिवम गुप्ता, अध्यक्ष भाजपा बड़ोखर श्यामबाबू पाल समेत सभी बूथ अध्यक्ष व ग्रामवासी उपस्थिति रहे।
वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ हुई हनुमान प्रतिमा की स्थापना
सोमवार को अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि में भगवान श्रीराम प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर कालू कुआं चौराहे पर भव्य समारोह के बीच यजमान रमेश राजपूत ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने समारोह में भागीदारी की। प्रतिमा स्थापना के मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह से भंडारे का आयोजन हुआ जो देर रात तक चलता रहा। हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

पैलानी तहसील क्षेत्र भी हुआ राममय
पैलानी कस्बे में विराजमान राम जानकी मंदिर में गायक कलाकार संतोष द्विवेदी, तबला वादक अंकुर पांडेय व पैड पर शिवनरेश सिंह गौर ने सुंदर काण्ड का सस्वर पाठ कर सभी भक्ति रस से सराबोर कर दिया। वहीं, अयोध्या में आयोजित रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लाइव कार्यक्रम में पहुंचे जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद को एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने स्मृति चिन्ह के रूप में रामलला की मूर्ति देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सीओ सदर अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पैलानी संदीप पटेल, ग्राम प्रधान पैलानी आशीष चौरसिया, राकेश चौरसिया, ग्राम प्रधान मैनादेवी निषाद, शिवबली निषाद, भूपत सिंह, पुरारी यादव आदि उपस्थित रहे।
