बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अस्पतालों में 50 से ज्यादा बच्चों का हुआ जन्म, दिया ये नाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हमारे घर भी आए राम, बेटी को दिया सीता नाम, नये मेहमान का मुग्धभाव से किया स्वागत

बरेली, अमृत विचार। मां बनने के सुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना संभव नहीं। ये भावों से जुड़ा रिश्ता है। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन जिन माओं की गोद संतान की किलकारियों से गूंज उठी उनके भावनात्मक उल्लास ने आकाश ही छू लिया।

जिला महिला अस्पताल में रविवार रात 12 बजे से सोमवार दोपहर 1 बजे तक 8 बच्चों ने जन्म लिया। निजी अस्पतालों को मिलाकर 50 से ज्यादा बच्चे जन्मे। सोमवार को बच्चों के जन्म पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सहसा उनके मुंह से निकल पड़ा हमारे घर में भी रामलला आए हैं। बेटियां हुईं तो बोले, स्वागत है सीता मैया का।

5 बेटियां, 3 बेटों का हुआ जन्म
जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन 10 से 12 बच्चों का जन्म होता है। सोमवार को 8 घरों में किलकारियां गूंजी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह 11 से 1 बजे तक के शुभ मुहूर्त के दौरान तीन बच्चे जन्मे जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है। इन बच्चों के माता-पिता व परिजनों का उत्साह चरम पर था।

सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मरीजों के साथ ही स्टाफ में भी उत्साह रहा। प्रसूताओं के तीमारदार डॉक्टर से शुभ मुहूर्त में प्रसव कराने की मांग कर रहे थे लेकिन जच्चा-बच्चा की सेहत को ध्यान में रखते हुए सही समय पर प्रसव किए गए-डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वजह से पुलिस रही अलर्ट, ड्रोन कैमरों से की निगरानी

संबंधित समाचार