Video : DM और एसएसपी ने संभाली व्यवस्था, खोले गए राम मंदिर के द्वार - दर्शन को जुटी भारी भीड़
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शनों को आतुर हजारों श्रद्धालु मंदिर के बाहर मौजूद हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय से पहले ही राम दरबार के पट खोल दिए गए थे। तय समय से एक घंटा पहले ही मंदिर खोल दिया गया था। भक्त जत्थों में जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं। बता दें कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को सुबह से बड़ी संख्या में भक्तों की लम्बी कतार जमा हो गई है। इसको लेकर पुलिस को चारों तरफ से मंदिर जाने के रास्ते बंद करने पड़े थे। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने से रोका गया था। मौके पर डीएम और एसएसपी ने व्यवस्था संभाली है और फिर से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है। पूरे धाम में पीएससी व आरएएफ तैनात है।

पुलिस शालीनता से यहाँ भीड़ को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। हालाँकि श्रद्धालु यहाँ की गई व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन राम के दर्शन को टूर हैं। श्रद्धालुओं ने कहा यह योगीराज की पुलिस है उंगली तक नही उठाई। आपार जनसमूह कई बार पूरे रामपथ पर बेकाबू भी हुआ है। लेकिन पुलिस के उच्चाधिकारी स्थिति सँभालने में जुटे हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय से पहले ही खोला गया राम लला का पट, दर्शन शुरू - Video#AyodhaRamMandir #shriramlala #ShriRamBhajan pic.twitter.com/2loY4fgrgA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 23, 2024
ये भी पढ़ें -रोके गए श्री रामलला के दर्शन, मंदिर के बाहर मौजूद हैं हजारों श्रद्धालु - Video
