गोंडा: एक हजार गरीब कन्याओं के हाथ पीले करायेगा समाज कल्याण विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

24 ,25 व 27 जनवरी को तीन अलग अलग ब्लाकों पर होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

गोंडा, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग जिले की एक हजार गरीब कन्याओं के हाथ पीले करायेगा। सामूहिक विवाह के लिए तारीख तय कर ली गयी है। 24, 27 व 29 जनवरी को जिले के तीन अलग अलग ब्लाकों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को शहर के एक निजी लॉन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सदर व करनैलगंज तहसील के 9 ब्लाकों के आवेदकों को बुलाया गया है।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दुर्बल आय वर्ग के परिवार की बेटियों के विवाह के लिये प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है। इस वर्ष जिले को करीब 1800 निर्धन बेटियों के विवाह का लक्ष्य‌ मिला था। इस लक्ष्य के सापेक्ष विभाग पिछले तीन चरणों में 368 से अधिक बेटियों का विवाह करा चुका है। 

खरमास की समाप्ति के बाद अब विभाग ने एक बार फिर से सामूहिक विवाह की तैयारी कर ली है। इस चरण में एक हजार बेटियों के विवाह का लक्ष्य‌ रखा गया है। सामूहिक विवाह के लिए तीन अलग अलग तिथियां तय की गयी हैं। 24 जनवरी यानि बुधवार को पहली तिथि पर शहर के एक निजी मैरेज लॉन में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। 

इस कार्यक्रम में सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले झंझरी, पंडरीकृपाल, इटियाथोक , मुजेहना व रुपईडीह ब्लाक व करनैलगंज तहसील के कटरा बाजार, हलधरमऊ, करनैलगंज व परसपुर के आवेदकों को आमंत्रित किया गया है। इसी तरह 27 जनवरी को बभनजोत ब्लाक में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। यहां मनकापुर, छपिया व बभनजोत ब्लैक के आवेदक शामिल होंगे। 29 जनवरी को नवाबगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां तरबगंज तहसील के तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज व बेलसर ब्लाक के आवेदक बुलाए गए हैं।

सरकार खर्च करती है  51 हजार रुपये

सामूहिक विवाह योजना के तहत निर्धन कन्याओं के विवाह पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है। इसमें विवाह करने वाली कन्या को सरकार की तरफ से 35 हजार रुपये का चेक उसके बैंक खाते में दिया जाता है। जबकि 10 हजार रुपये के उपहार व 6 हजार रुपये विवाह के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। योजना में शामिल होने के लिए वर और कन्या का विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है। पंजीकरण के बाद विभाग इन आवेदन पत्रों का सत्यापन कराता है। सत्यापन में पात्र मिलने पर उन्हें इस योजना में शामिल किया जाता है। 

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इस महीने तीन अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शहर के एक निजी लॉन में कार्यक्रम आयोजित है। इसमें सदर तहसील व करनैलगंज तहसील के आवेदकों को बुलाया गया हैं...राजेश कुमार चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पंचायत चेयरमैन ने मंदिर में जड़ा ताला, लोगों पूजा-पाठ करने से रोका, लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें Video

 

संबंधित समाचार