Kanpur News: फुटसल मैदान बनकर तैयार; नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने किया निरीक्षण, 26 जनवरी को होगा पहला मैच...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में फुटसल मैदान बनकर तैयार हो गया है।

शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में फुटसल मैदान बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और कार्यों को पूरा पाया।

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश भर के खिलाड़ी फुटसल गेम (इनडोर फुटबॉल) खेलने आ सकेंगे। शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में फुटसल मैदान बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और कार्यों को पूरा पाया। उन्होंने बताया कि बुधवार को मैदान में फुटसल मैच का ट्रायल शुरू होगा। 

वहीं, 26 जनवरी को पहला फुटसल मैच खेला जायेगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम स्मार्ट सिटी व लघु उद्योग निगम के सहयोग से पार्क में लगभग पांच करोड़ से ज्यादा के कार्य किये हैं। स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को शहर में व्यवस्था देने के उद्देश्य से पार्क में कई कार्य किये। नगर आयुक्त को निरीक्षण के दौरान पार्क में फुटसल का कार्य पूरा मिला। 

उन्होंने बताया कि 1.04 करोड़ रुपये से पार्क का काम पूरा किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि इस फुटसल का निर्माण फीफा सर्टीफाइड मानक के अनुरूप कराया गया है। फुटसल 25/42 मीटर का है। फुटसल पांच खिलाडियों की दो टीमों के मध्य खेला जाता है, जिसमें एक खिलाड़ी गोलकीपर होता है। 

फुटसल खेल की समय-सीमा 40 मिनट की होती है। 20-20 मिनट के दो सेट होते हैं। यह ऐसा-सिएशन फुटबॉल का रूपान्तर है, जो फुटबॉल पिच की तुलना में छोटा होता है और मुख्यत यह एक इनडोर गेम है। इसे पॉच खिलाडियों वाली फुटबॉल टीम का छोटा प्रारूप माना जाता है। 

26 जनवरी को होगा मैच

सेन्ट्रल पार्क में महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेन्द्र मैथानी और जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में एक फुटसाल मैच का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। नगर आयुक्त ने जोनल अभियन्ता दिवाकर भाष्कर को मैच कराये जाने के सभी प्रबन्ध कराये जाने निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: आगजनी कांड में हुई सुनवाई; बचाव पक्ष ने दाखिल किए रजिस्ट्री के कागजात...

संबंधित समाचार