संभल: अदालत के आदेश से महिला को मिला प्रेमी का साथ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र से प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला के प्यार को मंजिल मिल गई है। प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला को पुलिस ने अदालत में पेश किया तो महिला ने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने की गुहार लगाई। इस पर अदालत ने महिला को प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी।

थाना रजपुरा क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार को प्रेमी के साथ गई महिला कैला देवी थाना क्षेत्र की सौधन पुलिस चौकी पहुंची थी। महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जिद की तो घंटों तक पुलिस चौकी में ही पंचायत चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सौंधन पुलिस चौकी से महिला और उसके प्रेमी को रजपुरा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने महिला के मंगलवार को चंदौसी अदालत में बयान दर्ज कराए। 

महिला ने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद महिला को प्रेमी के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल ने बताया कि महिला बालिग है। उसने अदालत में बयान दिया कि वह स्वतंत्र है। महिला ने जो बयान दिया उसके ही आधार पर जहां उसकी इच्छा थी, वह वहां चली गई।

ये भी पढ़ें:- जनपद संभल में बढ़े 2,4026 मतदाता, सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

संबंधित समाचार