बाराबंकी: जंगली जानवर ने बकरी को बनाया निवाला, तेंदुए की आशंका से ग्रामीणों में खौफ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बनीकोड, बाराबंकी। वन क्षेत्र रामसनेहीघाट के पूरे खूंदा गांव के जंगल में बुधवार को जंगली जानवर के आने की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम को कांबिग करने के बाद पगचिह्न नहीं मिले। तेंदुआ आने की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। वन क्षेत्र रामसनेहीघाट के अंतर्गत पूरे खूंदा गांव में ग्रामीणों ने एक हिंसक जानवर को बकरी को अपना निवाला बनाते देखा।

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवर जो देखने में तेंदुए की तरह लग रहा था ने एक बकरी के बच्चे को पकड़ लिया। लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो तेंदुआ बकरी को छोड़कर भाग गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुछ देर जंगल में कांबिंग की लेकिन पैरों के कोई निशान नहीं मिले।

वन दरोगा जनजीवन देव ने बताया कि कोई पगचिन्ह नहीं मिले हैं। बकरी को देखकर लगता है कि वह किसी सियार के हमले से घायल हुआ है। बहरहाल ग्रामीण तेंदुआ आने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: आठ साल के मासूम को अपहरणकर्ताओं ने उतारा मौत के घाट, शव को देखकर फूट-फूटकर रोया पिता!

संबंधित समाचार