Republic Day 2024: उन्नाव में गणतंत्र दिवस पर चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
उन्नाव में गणतंत्र दिवस पर चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था।
उन्नाव में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी। पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी चौराहों व बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था परखी। वहीं, रैतिक परेड की तैयारियों में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी दिनभर जुटे रहे।
उन्नाव, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व इससे पहले जिले की सुरक्षा को देखते हुये जिला पुलिस सतर्क है। शाम से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी चौराहों व बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

पुलिस ने छोटे-बड़े वाहनों को चेक कर संदिग्धों पर सख्त निगाह बनाये हुये है। शहर व हाइवे के होटलों-ढाबों को भी चेक जा रहा है। वहीं, पुलिस लाइन में रैतिक परेड को लेकर ग्राउंड को सजाने के कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
शुक्रवार को होने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने सभी सीओ व थाना-कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिया कि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाये। गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यक्रमों को देखते हुये गश्त बढ़ाई जाये।

जिसके बाद सदर, बांगरमऊ, गंगाघाट, पुरवा, अजगैन, हसनगंज कोतवालीके अलावा माखी, फतेहपुर चौरासी, आसीवन, औरास, सोहरामऊ, दही, असोहा, बीघापुर थानाक्षेत्र में चौराहों व बार्डर के थानों में विशेष रूप से सख्ती बढ़ा दी गयी है। साथ ही सभी स्थानों पर छोटे-बड़े वाहनों की भी सघन चेकिंग शुरू कर दी गयी है।
महिला पुलिस कर्मी बनाएंगी रंगोली
उन्नाव पुलिस लाइन मैदान में होने वाली रैतिक परेड के चलते महिला पुलिस कर्मी विशेष सजावट करते हुये रंगोली बनाएंगी। वहां लगे टेंट को रंगबिरंगी पताकाओं व झंडियों से सजाया जायेगा।

आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसमें टीमों ने उन्नाव जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, रेलवे ट्रैक के अलावा यात्रियों के सामान की तलाशी ली। वहीं उन्नाव में ठहराव वाली ट्रेनों की भी चेकिंग की गयी।
75 वें गणतंत्र दिवस में होने वाली रिहर्सल का एसपी ने किया निरीक्षण
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 75 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड का बुधवार को फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल का निरीक्षण एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने किया। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुये और भी सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर एएसपी व सभी सीओ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: दो समुदाय के बीच बवाल... दोनों में जमकर हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस, दो हिरासत में
