सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर रिलीज होगी 'एनिमल', रणबीर कपूर ने कहा- मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शकों को...

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। रणबीर कपूर-अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ की स्ट्रीमिंग 26 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी। इसकी घोषणा गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने की। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी हैं।

‘एनिमल’ को एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। महिलाओं के खराब चित्रण, स्त्री-द्वेष और ग्राफिक हिंसा के लिए आलोचना के बावजूद यह 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई। रणबीर कपूर ने कहा कि वह नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/C0jNRbwvrc0/?hl=en

अभिनेता ने एक बयान में कहा, "सिनेमाघरों में 'एनिमल' को मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं और अब मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शकों को इसे अपने घरों में आराम से देखने का मौका मिलेगा। विश्व स्तर पर हमारे काम को प्रदर्शित करने का अवसर वास्तव में विशेष है।" नेटफ्लिक्स पर ‘एनिमल’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी। 

ये भी पढे़ं : 28 जनवरी को पटना के बापू सभागार में होगा Filamchi Music Awards 2024 का आयोजन

संबंधित समाचार