बरेली: गंदगी से घिरा अंबेडकर पार्क, चारों ओर पानी भरने से तालाब में हुआ तब्दील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। 75वें गणतंत्र दिवस को पूरा शहर धूमधाम से मना रहा है। शहर में जिन लोगों ने अपना योगदान भारतीय संविधान में दिया उन्हें याद कर उनकी मूर्ति पर फूलों की माला पहनाकर ध्वजारोहण किया जा रहा है। मगर शहर के कुछ पार्क ऐसे भी हैं जहां केवल 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही आस-पास की जरा सी सफाई करके ही ध्वजारोहण कर दिया जाता है। जिसके बाद शासन प्रशासन की ओर से उस ओर देखा भी नहीं जाता है। 

शहर का एक ऐसा ही पार्क जिसमें भारतीय संविधान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है। वहां की स्थिति की अगर बात करें तो वह बेहद खराब स्थिति में है। हम बात कर रहे हैं शहर के छोटी विहार स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पार्क की जहां शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के दिन डॉ अंबेडकर की मूर्ति को तो साफ कर उन पर फूलों की माला पहनाकर ध्वजारोहण किया गया है। 

मगर वहां के आस-पास की स्थिति की अगर बात करें तो मूर्ति को छोड़कर पार्क और पार्क के चारों ओर गंदे पानी से तालाब बना हुआ है और कूड़ा भरा हुआ है। ऐसे में आस-पास के लोगों का कहना है कि यहां की स्थिति कई पीढ़ियों से ऐसी ही है। केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर ही यहां पर अंबेडकर मूर्ति की सफाई कर दी जाती है जिसके बाद ध्वजारोहण करने के बाद पार्क को अपनी ऐसी ही स्थिति में छोड़ दिया जाता है।

जानिए क्या बोले लोग 
शासन प्रशासन की ओर से इस जगह पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है। हर साल केवल ध्वजारोहण करने के लिए अधिकारी आते हैं। जिसके बाद इस ओर कोई भी मुड़कर नहीं देखता है। कई सालों से यहां की हालत बेकार यहां कोई भी सफाई करने नहीं आता है।- नंद किशोर, छोटी विहार निवासी

डॉ अंबेडकर का भारतीय संविधान में बहुत बड़ा योगदान है। इसके बावजूद यहां की स्थिति इतनी खराब होना अपने में ही बहुत शर्मिंदगी की बात है। यहां पर साफ- सफाई होनी चाहिए। मगर नगर निगम की ओर से यहां सफाई नहीं होती है। यहां की सफाई अक्सर आस- पास के लोग ही करते हैं।- पवन मौर्य, छोटी विहार निवासी

ये भी पढे़ं- बरेली: संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

 

 

संबंधित समाचार