बरेली: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5000 की रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली की एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को गिरफ्तार किया है । दोनों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि जेई और लाइनमैन ने शिकायतकर्ता से क़ानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे ।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन अपार्टमेंट में रहने वाले परमजीत सिंह ने नया मकान लिया है, जिसमें आजकल कुछ काम कराया जा रहा है। लेकिन  परमजीत के घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है। इसलिए वह पड़ोस में रहने वाले के घर से बिजली की सप्लाई लेकर काम करा रहे थे। जिसकी सूचना पर बिजली विभाग सुभाषनगर सबस्टेशन के जेई सूरज लाल गुप्ता और लाइनमैन नरेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। परमजीत ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की टीम ने आज रंगे हाथ जेई और लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली में आवारा सांड और कुत्तों का आतंक, निगम की टीम ने पकड़कर पशु आश्रम भेजा

संबंधित समाचार